जनवरी में मिल सकती है कोरोना वैक्सीन



जहां ब्रिटेन, रूस और अमेरिका समेत कई देशों में टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है, जबकि कई देश इसकी तैयारियों में जुटे हैं। वैक्‍सीन को लेकर देश में तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता टीकों की सुरक्षा और प्रभावी होने की रही है। हम उस पर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि शायद जनवरी के किसी भी सप्ताह में हम भारत के लोगों को पहला कोरोना वैक्सीन का शॉट देने की स्थिति में हो सकते हैं।